Maharashtra CM: फडणवीस को सीएम बनाना चाहता है विपक्ष, सामने आई ये बड़ी वजह

Maharashtra CM: आज एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

Report :  Sonali kesarwani
twitter icon
Update:2024-11-26 15:54 IST
Maharashtra CM

Maharashtra CM (social media) 

  • whatsapp icon

Maharashtra CM: महाराष्ट्र चुनाव तो भाजपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जीत चुकी है लेकिन अभी तक महाराष्ट्र के सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। जिस दिन महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आये थे उस दिन मुख्यमंत्री के लिए सिर्फ एक ही नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी लेकिन जैसे जैसे वक्त गुजर रहा है वैसे वैसे फडणवीस का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है। विपक्ष से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स तक हर तरफ सिर्फ फडणवीस के ही चर्चे है महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद के लिए। कुछ-कुछ मीडिया रिपोर्ट का ऐसा भी मानना है कि फडणवीस को भी इस बात का यकीन है कि उन्हें ही महाराष्ट्र की कमान दी जाएगी। जानें फडणवीस ही क्यों है सब की पहली पसंद-

फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए बने पहली पसंद 

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का ऐलान अभी महायुति द्वारा नहीं किया गया है लेकिन महायुति में शामिल पार्टियों के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी के सहयोगी एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने इस बात को मीडिया के सामने खुलेआम कहा कि देवेंद्र फडणवीस को ही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने अपना पूरा मत फडणवीस के नाम पर ही दिखाई है। इसके अलावा आज एनडीए के दिग्गज नेताओं में से एक केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस बात का खुलासा किया है कि बीजेपी के पास विधायकों की संख्या ज्यादा है इसीलिए वो देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने यह फैसला एकनाथ शिंदे को भी बता दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कार्यकाल पूरा हो गया है और आज ही उन्होने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया है। 


बीजेपी में फडणवीस का काम 

देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के पुराने और भरोसेमंद नेता माने जाते हैं। साल 2014 में बीजेपी ने इन्हे राज्य की कमान सौंपी थी जहाँ अपना पांच साल का कार्यकाल इन्होने पूरा क्या था। इसके बाद बीजेपी को सरकार बनाने के लिए शिंदे को अपने साथ लेना था तब देवेंद्र फडणवीस ने अपनी कुर्सी त्याग दी थी और उस वक्त उन्हें डिप्टी सीएम पद से संतोष करना पड़ा था। लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को फ्रंट फुट पर रख कर चुनाव लड़ा था। देवेंद्र फडणवीस को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि आरएसएस की पहली पसंद सीएम बनाने के लिए ये ही हैं। 

इन सब के अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि विपक्ष भी जिस नाम के लिए अपनी सहमति दिखा रहा है वो देवेंद्र फडणवीस ही हैं क्योंकि उनका मानना है कि एकनाथ शिंदे ही महाविकास अघाड़ी को तोड़ने के सबसे बड़े जिम्मेदार है। वो मुख्यमंत्री बनने के लिए शिवसेना को छोड़कर अपने विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

Tags:    

Similar News