नई दिल्लीः देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कारों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें सोमवार से लागू हो जाएंगी। मारुति के अलग-अलग कारों के मॉडल पर 20,000 रुपए तक दाम बढ़ाए हैं। हाल ही में लॉन्च कॉम्पैक्टएसयूवी विटारा ब्रेजा के दाम में ही 20,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है और मारुति की दूसरी पॉपुलर कार बलेनो की कीमत भी करीब 10,000 रुपए बढ़ा दी गई है।
-मारुति की विटारा ब्रेजा को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
-इस कार के लिए 4 महीने में कंपनी को 1 लाख से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
-इसके अलावा कंपनी की कार सियाज को भी बेहद अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।
-ये कार भी चंद महीनों में 1 लाख कारों की बिक्री का रिकॉर्ड पार कर चुकी है।
इससे पहले मारुति सुजुकी के लिए अच्छी खबर ये आई थी कि जुलाई में कंपनी रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की थी। इस साल जुलाई में कंपनी की सेल्स 12.7 फीसदी बढ़कर 1.37 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई, जो किसी एक महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा सेल्स है।