..लो अब 'बुआ' ने 'बबुआ' को बताया BBC-2, मतलब- बबुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन

Update: 2016-11-26 11:19 GMT

नई दिल्ली: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) आजकल परेशान है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में दो बीबीसी चल रहे हैं। चौंकिए मत, 'यूपी का बीबीसी' खबरों का प्रसारण नहीं करता, बल्कि खबर सुनने और पढ़ने वालों का मनोरंजन करता है।

मायावती ने अखिलेश को बताया था 'बबुआ'

पहला बीबीसी सीएम अखिलेश यादव का है। वे बीते गुरुवार 24 नवंबर को दिल्ली गए थे। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उनका मजाक उड़ाया था। अखिलेश को बार-बार उन्होंने सपा अध्यक्ष का 'बबुआ' कहा था।

ये भी पढ़ें ...‘बबुआ’ ने ‘बुआ’ को बताया ‘BBC’, मतलब- बुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन

बबुआ ने भी बुआ को बताया था 'बीबीसी'

जब संवाददाताओं ने उन्हें मायावती के उनके बारे में संबोधन की जानकारी दी तो अखिलेश बोले बुआ खबरिया चैनल की मेहरबानी से 'बीबीसी' हो गई हैं। उन्होंने बीबीसी का मतलब 'बुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' बताया था। सीएम अखिलेश ने मीडिया से कहा था, 'बुआ आजकल खबरिया चैनल में खूब दिख रही हैं। ये सब आपकी मेहरबानी रही है।'

..लो अब बुआ ने कहा बीबीसी

दूसरा बीबीसी है मायावती का। उन्होंने 26 नवंबर को दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए अखिलेश को पहले बबुआ कहा। फिर उनके टीवी पर लगातार आने या दिखाए जाने को 'बबुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन-2' करार दिया।

ये भी पढ़ें ...मायावती ने कहा- बार-बार आंसू बहाकर पीएम मोदी कर रहे हैं देश की जनता को ब्लैकमेल

लोगों का हो रहा भरपूर मनोरंजन

यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है। देखना दिलचस्प होगा कि ये दो 'बीबीसी' और क्या गुल खिलाते हैं। खैर आगामी चुनाव में जो भी हो लेकिन उससे पहले राजनैतिक पार्टियां जिस तरह जुमलों का इस्तेमाल कर रही है वह लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है।

क्या कहना है बीबीसी संवाददाता का?

यूपी में बीबीसी के यूपी प्रमुख समीर कहते हैं, 'मायावती और अखिलेश का 'बीबीसी' खबरों में उन्होंने भी देखा है। ये तो ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का शार्ट फार्म है। अब शार्ट में इसे कोई कैसे इस्तेमाल करता है ये वो जाने। लोग तो बीबीसी को कभी-कभी 'बिहार ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' भी कहते हैं।'

Tags:    

Similar News