मेघालय में भी 66 फीसदी विधायक करोड़ों के मालिक

Update:2018-03-09 12:10 IST

शिलांग: मेघालय की नवनिर्वाचित विधानसभा में निर्वाचित होकर आए 59 विधायकों में 39 विधायक करोड़पति हैं। जो कि कुल विधायकों का 66 फीसदी है। जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी विधायकों के पास एक करोड़ से अधिक संपत्ति थी। मेघालय इलेक्शन वाच और एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सात विधायकों ने अपनी आय के स्रोतों की घोषणा नहीं की है। राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी के एक मात्र विधायक बेंडिक आर मराक ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है। मेघालय में 60 सीटों में से 59 पर 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।

जीतने वाले 23 विधायकों के पास पांच करोड़ से अधिक संपत्ति है जबकि पांच के पास पांच लाख से कम संपत्ति है। अन्य पार्टियों में एनपीपी के 19 में से 12 ने, यूडीपी के छह विधायकों में से चार ने, भाजपा के दोनो विधायकों ने, पीडीएफ के चार में से दो ने, एचएसपीडीपी के दो में से एक ने, एनसीपी के एकमात्र विधायक ने और तीन निर्दलीयों में से दो ने अपनी संपत्ति एक करोड़ से अधिक घोषित की है।

रिपोर्ट के अनुसार 2018 में प्रति एमएलए संपत्ति 7.18 करोड़ है जबकि 2013 में 7.77 करोड़ थी। तीन सबसे धनी विधायकों में यूडीपी के मेतबाह लिनदोह के पास कुल संपत्ति 87 करोड़, एनपीपी के दसखियात्भा लमारे के पास 40 करोड़ व एचएसपीडीपी के रेनिक्टोन लिनदोह टोंगखार के पाश 29 करोड़ की संपत्ति है। एनपीपी के विधायक पोंगसेंग मराक के पास 2.99 लाख की सबसे कम संपत्ति है। मेघालय में तीन महिलाएं भी निर्वाचित हुई हैं।

Tags:    

Similar News