पीएम मोदी ने ध्यान-साधना करने के बाद किये केदारनाथ के दर्शन
केदारनाथ धाम में स्थित एक गुफा में करीब 17 घंटे ध्यान-साधना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक बार फिर केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले मोदी कल शनिवार अपराह्न दो बजे गुफा में ध्यान-साधना के लिये गये थे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया।
देहरादून: केदारनाथ धाम में स्थित एक गुफा में करीब 17 घंटे ध्यान-साधना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक बार फिर केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले मोदी कल शनिवार अपराह्न दो बजे गुफा में ध्यान-साधना के लिये गये थे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया।
ये भी देंखे:केसीआर ने की बिजली उत्पादन के लिए कोयला आवंटन के तरीके में बदलाव की मांग
मोदी सुबह गुफा से बाहर आने के बाद छड़ी के सहारे ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते पर पैदल चलते हुए मंदिर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने बर्फ से ढंकी पहाड़ियों का नजारा लिया तथा कुछ क्षणों तक मंदाकिनी नदी के किनारे एक पत्थर पर भी बैठे रहे।
ये भी देंखे:जौहर इतिहास में हमारे गौरव और बलिदान का विषय रहा है :गहलोत
इस दौरान प्रधानमंत्री ने धाम में मौजूद श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भगवान शिव की आराधना कर उनका जलाभिषेक किया।
इससे पहले, मोदी कल अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर यहां पहुंचे थे।
(भाषा)