Monkeypox Cases In India: केरल में मंकीपॉक्स का एक और मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

Monkeypox Cases In India: कोरोनावायरस (coronavirus) के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) भी केरल (Kerala) में तेजी से फैलता नजर आ रहा है।;

Update:2022-07-18 16:48 IST

केरल में मंकीपॉक्स का एक और मामला: Photo - Social Media

Click the Play button to listen to article

Lucknow: कोरोनावायरस (coronavirus) के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) भी केरल (Kerala) में तेजी से फैलता नजर आ रहा है। सोमवार को राज्य में मंकीपॉक्स का दूसरा केस सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज (Health Minister Veena George) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कन्नूर जिले का 31 वर्षीय व्यक्ति जांच में पॉजिटिव मिला है। उसकी हालत ठीक है और उसके संपर्क में आए लोगों पर नजर रखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ये शख्स विदेश से आया है।

मरीज को फिलहाल क्वारंटीन सेंटर मे रखा गया

विदेश से आए इस शख्स में मंकीपॉक्स के कुछ लक्षण दिख आ रहे थे, जिसके बाद इसे रविवार को कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में इसे संक्रमित पाया गया है। मरीज को फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्वारंटीन सेंटर मे रखा गया है।

मालूम हो कि अब से चार दिन पहले केरल में ही यूएई से आया एक शख्स मंकीपॉक्स टेस्ट में संक्रमित निकला था। ये राज्य के साथ – साथ देश में भी पहला मामला था। इसके बाद अब सोमवार को दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। केंद्र सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है। नई दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम केरल पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा घबराने की जरूरत नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के सभी देशों से इस वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। संगठन के रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 60 से अधिक देशों में अब तक 9200 से मामले मंकीपॉक्स के सामने आ चुके हैं। चिंता की बात ये है कि ये बीमारी उन जगहों पर फैल रही है, जहां ये वायरस एंडेमिक स्टेज में नहीं है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये कोरोना वायरस की तरह नहीं फैलता है और न ही उतना खतरनाक है। अमेरिका और यूरोप में इस साल छह मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

बता दें कि इस साल यानी 2022 में इसका पहला केस ब्रिटेन में 6 मई को पाया गया, जिसके बाद इसका संक्रमण दुनिया के 60 से अधिक देशों में फैल गया। मंकीपॉक्स के सामान्य शुरूआती लक्षणों में तेज बुखार, सूजी हुई लिम्फ नोड्स और शरीर पर चेचक जैसे दाने शामिल हैं।


Tags:    

Similar News