मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जियो ग्राहकों के लिए 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप प्लान
ग्राहकों का आंकड़ा 10 करोड़ पार होने पर रिलायंस जियो पर मुकेश अंबानी ने एक बार फिर आकर्षक ऐलान किए हैं। कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश किया है। इस प्लान के अनुसार यूजर्स को 303 रुपए प्रति महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।;
मुंबई : ग्राहकों का आंकड़ा 10 करोड़ पार होने पर रिलायंस जियो पर मुकेश अंबानी ने एक बार फिर आकर्षक ऐलान किए हैं। इसमें कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश किया है। इस प्लान के अनुसार यूजर्स को 303 रुपए हर महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
इसमें खास बात यह है कि 99 रुपए की यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ये सर्विस ले पाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आगे का स्लाइड्स में जाएं...
मुकेश अंबानी ने लोगों को जताया आभार
-रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खास तौर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जियो पर भरोसा जताने वाले 10 करोड़ ग्राहक एक तरह से जियो के को-फाउंडर हैं।
-उन्होंने लोगों से आभार व्यक्त करते हुए कहा, ' आपने हम पर भरोसा किया है। इसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं। यह हमारी ड्यूटी है कि जियो कस्टमर को आने वाले दिनों में सबसे अधिक फायदा मिले।'
आगे का स्लाइड्स में जानें जियों का एलान...
उन्होंने किए ये ऐलान
-जियो ने ऐलान किया है कि देश में किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग फ्री रहेगी और रोमिंग का चार्ज भी नहीं लगेगा।
-जियो के हैपी न्यू इयर ऑफर के तहत 31 मार्च 2017 तक डेटा अनलिमिटेड मिला है।
-मगर 1 अप्रैल से कस्टम टैरिफ प्लान ऑफर किए जाएंगे।
-जियो अन्य नेटवर्क्स के टैरिफ प्लान भी सस्ते और बेहतर लाएगा।
-जियो न सिर्फ अन्य नेटवर्क्स के प्लॉन को मैच करेंगे बल्कि उनसे 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा भी देंगे।
आगे का स्लाइड्स में जानें कस्टमर को मिलेगी ये सुविधाएं...
जियो कस्टमर को मिलेगी सुविधा
-अभी तक जियो से जुड़ चुके ग्राहक और 31 मार्च 2017 से पहले जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स सिर्फ 99 रुपए में जियो प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।
-जियो प्राइम मेंबर्स को 31 मार्च 2018 तक जियो के हैपी न्यू इयर अनलिमिटेड प्लान का लाभ मिलता रहेंगा।
-यानी कस्टमर अनलिमिटेड डेटा (1GB हाई स्पीड, बाकी 128 kbps) की सुविधा मिलती रहेगी।
-इसके लिए उन्हें हर महीने सिर्फ 303 रुपए चुकाने होंगे।
आगे का स्लाइड्स में जानिए कैसे मिलेगी मेंबरशिप...
ऐसे मिलेगी मेंबरशिप
-जियो प्राइम मेंबर्स को समय-समय पर नए ऑफर्स मिलते रहेंगे।
-ये ऑफर्स My Jio ऐप के जरिए मिलेंगे।
-'माइ जियो ऐप' वेबसाइट या फिर स्टोर के माध्यम से यह मेंबरशिप मिल सकती है।
-जियो प्राइम मेंबर्स को 10,000 रुपए सालाना वैल्यू वाली जियो के डिजिटल कॉन्टेंट की मेंबरशिप 31 मार्च 2018 तक फ्री मिलेगी।