अपने ही 'गढ़' में फिर हुआ विरोध, लगे 'राहुल गांधी मुर्दाबाद' के नारे

Update:2018-01-16 15:31 IST
अपने ही 'गढ़' में फिर हुआ राहुल का विरोध, लगे 'राहुल गांधी मुर्दाबाद' के नारे

अमेठी: नेहरू-गांधी परिवार के 'गढ़' कहे जाने वाले अमेठी ज़िले के इतिहास में मंगलवार (16 जनवरी) का दिन भी जुड़ गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आए राहुल गांधी का जहां कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं गौरीगंज में उनका भारी विरोध हुआ। विरोध कर रहे लोगों ने 'राहुल गांधी हाय-हाय... राहुल गांधी चोर है... राहुल गांधी मुर्दाबाद... अमेठी क्षेत्र पिछड़ा है...' जैसे नारे लगाए गए।

विरोध करने वालों ने अपने हाथों में 'अमेठी के लापता सांसद का स्वागत है', फ'र्जी योजनाओं का शिलान्यास करने वाले सांसद का स्वागत है' जैसी तख्तियां ले रखी थीं। इसका नेतृत्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया। इस पर कांग्रेसी भड़क गए। नतीजतन, पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जो जहां मिला पुलिस ने उसे वहीं जमकर पीटा।

ये भी पढ़ें ...…और बोल पड़े राहुल- ‘इट इज़ हायर वेलकम, थैंक्स मोना जी’

राहुल ने सम्राट साइकिल कारखाने की 65 एकड़ ज़मीन हड़पी

बीजेपी जिलाध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के क़रीबी नेता उमाशंकर पांडेय ने प्रदर्शन के कारणों पर बताया, कि 'राहुल गांधी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, जो उन्हीं के अधीन है, के नाम पर सम्राट साइकिल कारखाने की 65 एकड़ ज़मीन हड़प ली है। इसी प्रकार जायस में भी 5 एकड़ ज़मीन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर ट्रस्ट ने हड़प ली है। वहां स्कूल बनना था। स्कूल की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया गया है। इसी प्रकार उन्होंंने कई ज़मीनों पर राहुल गांधी की इस ट्रस्ट ने कब्ज़ा किया है।

ये भी पढ़ें ...राहुल का अमेठी दौरा: कांग्रेस-BJP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पुलिस को भी नहीं बक्शा

BJP ने किसानों के प्रदर्शन का किया समर्थन

उमाशंकर पांडेय ने कहा, कि 'राहुल गांधी वैसे तो दम भरते हैं कि मैं नवजवानों का मसीहा हूं। लेकिन नवजवानों के लिये रोज़गार का उन्होंने कोई उपाय नहीं किया। हमारी मांग है कि राहुल गांधी ने जो ट्रस्ट के लिये ज़मीन ली है उस पर कारख़ाना लगाकर विस्थापित लोगों के परिवार वालों को नौकरी दिलवाएं, नहीं तो ज़मीन छोड़कर चले जायें।' उन्होंने कहा, आज का यह प्रदर्शन किसानों ने और बेरोज़गारों ने, मज़दूरों ने और महिलाओं ने किया है। भारतीय जनता पार्टी किसानों के इस प्रदर्शन का समर्थन करती है।

ये भी पढ़ें ...‘अमेठी के लापता सांसद का स्वागत है’, राहुल के आगमन से पहले लगे पोस्टर

प्रशासन बीजेपी वर्कर्स के साथ अपना रहा पक्षपात रवैया

इस बीच पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी समेत दर्ज़नों कांग्रेस वर्करों को चोटें आईं। जिस पर युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, कि 'प्रशासन बीजेपी वर्कर्स के साथ पक्षपात पूर्व रवैया अपना रहा है।'

वहीं, दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने मुसाफिरखाना में कांग्रेस वर्करों एवं व्यापारियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर अपनी समस्याएं राहुल गांधी के सामने रखी। यहां मुसाफिरखाना में जमा अधिवक्ता भी राहुल से नाराज़ दिखे। क्योंकि राहुल उनसे मिलने के लिए नहीं रुके।

Tags:    

Similar News