इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने दो नागरिकों के मारे जाने पर औपचारिक विरोध दर्ज करते हुए बुधवार को भारतीय उप उच्चायुक्त को सम्मन किया। पाकिस्तान का आरोप है कि दोनों नागरिकों की मौत एक दिन पहले भारतीय जवानों द्वारा नियंत्रण रेखा के पार की गई गोलीबारी में हुई है। विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, मंगलवार को बरहो और तांडार सेक्टरों में भारतीय बलों द्वारा की गई गोलीबारी में एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई।
बयान के मुताबिक, भारतीय गोलीबारी में छह अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं।
ये भी देखें: माल्या के खिलाफ आरोप-पत्र जमा करने ED की टीम लंदन में
मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, भारतीय राजयनिक को विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशियाई डिविजन के महानिदेशक मोहम्मद फैजल ने सम्मन किया था। फैजल ने 'बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की निंदा की'।
बयान के मुताबिक, "नागरिकों को जान बूझकर निशाना बनाया जाना निंदनीय है और मानव गरिमा तथा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों व मानवीय कानूनों के विरुद्ध है।"
भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने का आग्रह किया गया।