PM मोदी आसियान सम्मलेन के लिए रवाना, डिजीटल कनेक्टिविटी पर देंगे जोर

Update:2016-09-07 12:00 IST
PM मोदी आसियान सम्मलेन के लिए रवाना, डिजीटल कनेक्टिविटी पर देंगे जोर
pm modi asean and east asia summit attend to go laos
  • whatsapp icon

नई दिल्लीः पीएम मोदी 14वें आसियान और 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी इस दौरान आतंकवाद, नौवाहन सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।

लाओस जाने से पहले पीएम ने कहा कि हमारी एक्ट ईस्ट नीति के लिए आसियान महत्वपूर्ण साझेदार है और यह हमारे आर्थिक विकास के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत एशियाई देशों से डिजिटल और भौतिक कनेक्टिविटी के लिए इच्छुक है।



आसियान और एशियाई शिखर सम्मेलन गुरुवार को लाओस में होना है। पीएम मोदी ने कहा कि वह लोगों के बीच कनेक्टिविटी के साथ संस्थागत संबंधों को मजबूती प्रदान करने और एक दूसरे को आधुनिक दुनिया का लाभ अपने लोगों से साझा करना चाहते हैं।



पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठक

आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 18 देश और 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेता परमाणु अप्रसार, नौवाहन सुरक्षा और आतंकवाद जैसै मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Tags:    

Similar News