Pariksha Pe Charcha 2025: छात्रों के साथ मौज करते नजर आए पीएम मोदी, बच्चों से बोले दादागिरी मत करना

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा का आयोजन इस बार नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित है। परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी छात्रों से बातचीत करेंगे कि परीक्षा के दौरान तनाव से कैसे निपटा जाए।;

Update:2025-02-07 13:23 IST

Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha at Sundar Nursery: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2025 के 8वें एडिशन में छात्रों, अध्यापकों और अभिवावकों से बातचीत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा एक सालाना आयोजित किया जाना वाला कार्यक्रम है। जिसमें पीएम मोदी परीक्षा से जुड़ी तनाव को संबोधित करते हैं और अपने एजुकेशन मूल्यांकन की तैयारी कर रहे छात्रों को गाइड यानी मार्गदर्शन करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर 1 मिनट 49 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। जो कि परीक्षा पे चर्चा का एक झलकी है जिसमें पीएम मोदी छात्रों से बात करते नजर आ रहे हैं। छात्रों से उनके अनुभव पूछ रहे हैं और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने साझा की बचपन की कहानियां

पोस्ट में लिखा कि करिश्माई प्रधानमंत्री मोदी का एक ऐसा अवतार जो पहले कभी नहीं देखा गया!नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा 2025 में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों से बातचीत करेंगे कि परीक्षा के दौरान तनाव से कैसे निपटा जाए। इस बातचीत में प्रधानमंत्री अपने बचपन की कहानियां साझा करेंगे। क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें बताएंगे और बहुत कुछ बताएंगे। क्योंकि वे अगली पीढ़ी को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी स्टूडेंट्स को उनकी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए अमूल्य जानकारी सफलता के मंत्र और स्ट्रेस को कम करने के टिप्स साझा करेंगे। प्रभावी स्टडी टेक्निक्स से लेकर परीक्षा के दबाव को प्रोफेशनल तरीके से संभालने तक यह इंटरैक्टिव सेशन स्टूडेंट्स अभिभावकों और शिक्षकों के लिए ज़रूर देखना चाहिए।

10 फरवरी परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा 2025 प्रोग्राम 10 फरवरी को सुबह 11 बजे ऑन एयर होगा। जो कि पीएम मोदी के यूट्यूब अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है। 10 फरवरी को #PPC2025 देखने के लिए जुड़े रहें।

परीक्षा पे चर्चा X पर पोस्ट


Tags:    

Similar News