राष्ट्रपति ने संसद में 'वाजपेयी' के चित्र का किया अनावरण, मोदी ने कहा...
बता दें कि ये पहला मौका है जब सेंट्रल हॉल में बीजेपी के किसी नेता का पोट्रेट लगा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल जी के पोट्रेट का अनावरण किया। अटल जी के इस पोट्रेट को वृंदावन के चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने तैयार किया है।
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का आज संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में लाइफ साइज तस्वीर लगाया गया है। सदन के केंद्रीय कक्ष में लगने वाली यह 25वीं तस्वीर होगी। इस दौरान सदन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत बड़े नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें— चौकीदार चोर है के नारों के साथ जमीन घोटाले में वाड्रा से ED की पूछताछ शुरू
बता दें कि ये पहला मौका है जब सेंट्रल हॉल में बीजेपी के किसी नेता का पोट्रेट लगा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल जी के पोट्रेट का अनावरण किया। अटल जी के इस पोट्रेट को वृंदावन के चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने तैयार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी का राजनैतिक करियर काफी लंबा था। उनकी राजनीति का बड़ा हिस्सा विपक्ष में बीता। इसके बावजूद वे सार्वजनिक हितों के मुद्दे उठाते रहे। संसद के केंद्रीय कक्ष में वाजपेयी के चित्र के अनावरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन के हित के लिए कभी अपना रास्ता ना बदलना अपने आप में सार्वजनिक जीवन में हम जैसे कार्यकर्ताओं के लिए अटल जी से यह बहुत कुछ सीखने जैसा है।
ये भी पढ़ें— भूपेन के बेटे ने भारत रत्न लेने से किया इंकार, भाई ने कहा स्वीकार कर लेना चाहिए
अटल जी की चुप्पी में बराबर शक्ति थी: मोदी
उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत जीवन के हित के लिए कभी अपना रास्ता न बदलना, ये अपने आप में सार्वजनिक जीवन में हम जैसे कई कार्यकर्ताओं के लिए बहुत कुछ सीखने जैसा है। अटल जी के भाषण में शक्ति थी और अटल जी की चुप्पी में बराबर शक्ति थी। उनका कम्यूनिकेशन स्किल अद्वितीय था। पर उनमें गजब का जज्बा था।
ये भी पढ़ें— UP Board Exam: प्रशासन की ‘अग्निपरीक्षा’ शुरु, आज 58 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा