राजदीप सरदेसाई ने ट्वीटर को कहा अलविदा, करना पड़ा था अभद्रता का सामना

Update:2016-04-30 19:11 IST

हैदराबाद: प्रसिद्ध न्यूज एंकर और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने टि्वटर को अलविदा कह दिया है। यह कदम उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं उठाया है बल्कि टि्वटर पर उनके साथ हो रही अभद्रता के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। इसी वजह से उन्होने टि्वटर को छोड़ना बेहतर समझा है।

-पिछले कुछ समय से टि्वटर यूजर्स राजदीप को निशाने पर लिए थे।

-कुछ लोग तो राजदीप को गंदी गालियां भी देने लगे थे।

-इसी से तंग आकर राजदीप सरदेसाई को आखिरकार अपना एकाउंट बंद करना पड़ गया।

-उन्‍होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि अब समय आ गया है कि टि्वटर एकाउंट को बंद कर दिया जाए, क्‍योंकि बात हद से पार से हो चुकी है।

क्यों हुई अभद्रता

-कुछ दिनों पहले टि्वटर पर ही राजदीप सरदेसाई और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के बीच टि्वटरवॉर हुई थी।

-इसके बाद राजदीप सरदेसाई ने कम ट्वीट करने का वादा किया था।

-राजदीप ने ट्वीट कर शिवसेना को कथित रूप से पाखंड कहा था।

-इसको लेकर अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों की दशा को लेकर सरदेसाई की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए थे।

-ट्वीट पर हुई भिड़ंत के बाद दोनों ने एक दूसरे को टीवी पर प्राइम टाइम में बहस करने की चुनौती दी।

 

Tags:    

Similar News