मुंबई: रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी नेटवर्किंग सुविधा को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टावर लगाने की दिशा में कदम उठा रही है। कंपनी आने वाले 6 महीनों 45,000 नए मोबाइल टावर लगाएगी। कंपनी ऐसा करके अपने फोर-जी नेटवर्क को मजबूत बनाएगी। ताकि ग्राहकों को बेहतर स्पीड मिल सके। रिलायंस जियो के ग्राहकों की तदाद लगातार बढ़ रही है। ग्राहको के बीच कपंनी की साख हमेशा बनी रही है इसके लिए कंपनी टावरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया है।
कंपनी ने इस ऐलान के बाद देश के 18,000 शहरों के साथ-साथ दो लाख गांवों में टावर लगाने की योजना बनाई है। रिलायंस जियो के अधिकारियों की अभी हाल ही में टेलीकॉम मंत्री के साथ बैठक हुई थी। जिसमें कंपनी को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द नेटवर्क प्रॉब्लम सुधारें।
इससे पहले टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने संचार मंत्रालय से कहा था कि जियो को इंटर कनेक्ट प्वाइंट नहीं मुहैया कराने पर एयरटेल, वोडाफोन आइडिया पर 3,000 करोड़ का जुर्माना लगाए, लेकिन इस फैसले पर टेलीकॉम कंपनियों ने अपना विरोध जताया था, जिसको देखते हुए मंत्रालय ने कहा कि वे आपस में बात कर के इस समस्या का समाधान आपस में कर लें।