CLOSING BELL: निफ्टी 9850 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 276 अंक मजबूत

Update:2017-08-23 17:07 IST

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.16 अंकों की तेजी के साथ 31,568.01 पर और निफ्टी 86.95 अंकों की तेजी के साथ 9,852.50 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 115.62 अंकों की तेजी के साथ 31,407.47 पर खुला और 276.16 अंकों या 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 31,568.01 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,593.39 के ऊपरी और 31,379.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 205.49 अंकों की तेजी के साथ 15,131.38 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 181.96 अंकों की तेजी के साथ 15,570.58 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.50 अंकों की तेजी के साथ 9,803.05 पर खुला और 86.95 अंकों या 0.89 फीसदी तेजी के साथ 9,852.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,857.90 के ऊपरी और 9,786.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। रियल्टी (3.48 फीसदी), धातु (1.81 फीसदी), दूरसंचार (1.78 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.52 फीसदी) और वित्त (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.75 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

Tags:    

Similar News