शिमला : बीजेपी सांसद व पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि शिमला का रास्ता कांगड़ा होकर जाता है और इस बार कांगड़ा में बीजेपी 1990 के विधानसभा चुनाव का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी।
ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : बिलासपुर में कांग्रेस के इस बाहुबली MLA से कैसे निपटेगी BJP ?
चंबी मैदान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1990 के चुनाव में बीजेपी और जनता दल ने 16 में से 15 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को मिली थी एक सीट।
ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : नेताओं की तमन्ना है की OBC सिर्फ उन्हें वोट करें, जानिए क्यों !
1990 में जिले में 12 सीटें बीजेपी को और तीन सीटें सहयोगी दल की झोली में गई थी। शांता का दावा है कि उस समय बीजेपी का इतना बड़ा संगठन नहीं था। लेकिन पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
पूर्व सीएम ने कहा गुड़िया कांड से देशभर में हिमाचल शर्मसार हुआ है। जनता ने कांग्रेस के कलंक को सूबे से मिटाने का मन बना लिया है।