SHARE BAZAR: त्योहारों के सीजन में भी शेयर बाजारों में मामूली तेजी

Update: 2017-09-29 13:12 GMT

मुंबई : देश के शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए। कारोबार के आखिरी घंटों में बिकवाली हावी होने से बाजार ने सारी बढ़त गवां दी। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.24 अंकों की बढ़त के साथ 31,283.72 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,788.60 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.77 अंकों की तेजी के साथ 31,367.25 पर खुला और 1.24 अंकों की तेजी के साथ 32,423.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,523.87 के ऊपरी और 31,243.71 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (2.44 फीसदी), भारती एयरटेल (1.63 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.55 फीसदी), कोल इंडिया (1.35 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (1.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.37 फीसदी), विप्रो (1.71 फीसदी), टीसीएस (1.67 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.62 फीसदी) और आईटीसी (1.11 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.35 अंकों की तेजी के साथ 9,814.30 पर खुला और 19.65 अंकों या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 9,788.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,854.00 के ऊपरी और 9,775.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.72 अंकों की तेजी के साथ 15,436.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 174.16 अंकों की तेजी के साथ 16,113.68 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 16 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.42 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.50 फीसदी), धातु (1.37 फीसदी), दूरसंचार (1.25 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.24 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.66 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.28 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.01 फीसदी ) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,607 शेयरों में तेजी और 922 में गिरावट रही, जबकि 168 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News