कांग्रेस का हाथ छोड़ BJP में शामिल हुए सिंगर हंसराज हंस, PM मोदी को बताया- बब्बर शेर
मशहूर सूफी पंजाबी सिंगर हंस राज हंस ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि हंस राज हंस इसी साल फरवरी में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
नई दिल्ली: मशहूर सूफी पंजाबी सिंगर हंसराज हंस ने शनिवार को बीजेपी ज्वाॅइन कर ली है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि हंसराज हंस इसी साल फरवरी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि अब अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा में चुनाव में बीजेपी को काफी फायदा हो सकता है।
कांग्रेस पर लगाया था यह आरोप ?
-हंसराज हंस का आरोप था कि कांग्रेस पार्टी वाल्मीकियों के लिए काम नहीं करती।
-उन्हें ऊपर आने का मौका भी नहीं देती।
हंसराज हंस ने क्या कहा ?
-मेरी इमेज के हिसाब से जहां मेरी ड्यूटी लगाएंगे मैं वहीं काम करूंगा।
-उन्होंने कहा कि जहां मोदी जी हैं, वह पार्टी कमजोर नहीं हो सकती। वह बब्बर शेर हैं।
कौन हैं हंसराज हंस?
-पंजाबी सिंगर हंसराज हंस का जन्म 30 नवंबर, 1953 को शफीपुर (जालंधर) में हुआ।
-वह 1983 से लगातार म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
-ऊपर खुदा आसमां नीचे, टोटे-टोटे हो गया, तेरे बिन नई जीना मर जाना जैसे बॉलीवुड सॉन्ग से पहचान बनाई।
-बता दें कि 2009 में हंसराज शिरोमणी अकाली दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था।
-हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
-लगभग एक साल पहले उन्होंने अकाली दल से इस्तीफा दिया था।