सपा नेता के ऑफिस में अब दो साइकिलें, कहा- समय नई की सवारी का है

Update:2017-01-04 17:02 IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी दंगल कि मुख्य वजह साइकिल का निशान है। इस निशान के लिए सपा दो टुकड़ों में बंट चुकी है। दोनों ही पक्ष जोर आजमाइश में लगे हैं कि चुनाव चिन्ह उन्हें मिल जाए। मुलायम और अखिलेश दोनों खेमे पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा ठोक रहे हैं। इस बीच एक ऐसा नजारा सपा सांसद नरेश अग्रवाल के दफ्तर में देखने को मिला जो बिलकुल अलग है। वैसे बता दें कि नरेश अग्रवाल को अखिलेश खेमा का माना जाता है।

सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने अपने ऑफिस में सामने कि टेबल पर दो साइकिलें रखी है। इसमें पुरानी साइकिल मुलायम सिंह यादव की है, तो नई सीएम अखिलेश यादव की। इस बारे में नरेश अग्रवाल बताते हैं कि 'अब समय नई साइकिल की सवारी करने का है।'

साइकिल तो अब अखिलेश की है

सपा की सीट पर राज्यसभा से सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, 'साइकिल तो अब अखिलेश की है। साइकिल समाजवादी पार्टी की है। ये दो अलग-अलग साइकिलें देश में बह रही दो विचारधारा को दर्शाती हैं। एक मेहनतकश बुज़ुर्ग लोगों की तो दूसरी युवा शक्ति की। नौजवान की सोच को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। नए जमाने की साइकिल को भी आगे आना चाहिए।'

मुलायम को पार्टी से निकालने का हक़ नहीं

सीएम अखिलेश और रामगोपाल यादव के अधिवेशन में शामिल होने पर मुलायम सिंह यादव ने नरेश अग्रवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इससे जुड़े सवाल पर वे बोले, 'मुलायम को अब निकालने का हक नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं।'

Tags:    

Similar News