ये भारतीय नारी पाकिस्तान को पड़ी भारी, इमरान की हुई बोलती बंद
विदिशा ने कहा कि इमरान खान ने जो कुछ भी कश्मीर को लेकर कहा वह झूठ है। प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भड़काऊ बयान दिया।
न्यूयार्क: आज संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के उन हर दावों की बखिया उधेड़ दी, जिसमें उन्होंने भारत और जम्मू-कश्मीर को लेकर कई झूठे दावे किए। ‘राइट टू रिप्लाई’ के तहत संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने इमरान खान के भड़काऊ बयान का भखूबी जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव का जलाया गया पुतला यहां हुआ विरोध
विदिशा ने कहा कि इमरान खान ने जो कुछ भी कश्मीर को लेकर कहा वह झूठ है। प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भड़काऊ बयान दिया।
यह भी पढ़ें: बैंक ग्राहक सावधान! अब इस पर आरबीआई ने किया प्रहार
जानिए कौन हैं विदिशा मैत्रा?
- विदिशा मैत्रा यूएन मिशन में भारत की सबसे नई अधिकारी हैं।
- 2009 बैच की अधिकारी विदिशा भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं।
- सेवा की परीक्षा उन्होंने साल 2008 में पास की थी।
- पूरे देश में उन्होंने 39वीं रैंक हासिल की थी। विदेश मंत्रालय ने साल 2009 में उनको ‘बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी’ के गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था।
- वह सुरक्षा काउंसिल सुधार से जुड़े मामलों को देखती हैं।