Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट, यूपी-दिल्ली सहित दस राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
Weather Update:मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश व बिजली गिरने की आशंका है।
Weather Update: मौसम लगातार करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का मौदानी इलाकों में भी असर देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम को लेकर आईएमडी ने बड़ा अपडेट दिया है। उसका कहना है कि इस समय एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में जारी है। इसके चलते शुक्रवार और शनिवार को अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आने वाली है। जिसका असर भी देखने को मिलेगा और इसके चलते यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इससे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश व बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, और गुजरात में ओलावृष्टि की आशंका है, जबकि मध्य प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।
यहां छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 31 दिसंबर के दौरान यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय और राजस्थान में सुबह-सुबह से देर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसी तरह 29 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात से सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।
यहां लगातार गिर रहा तापमान
वहीं बारिश व बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। जबकि हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री और उत्तर-पश्चिम भारत व बिहार में पांच से 12 डिग्री, मध्य, पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्व और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
शीतलहर का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, गिलगित और मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में लोगों को अभी शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।