Narendra Maan: कौन है नरेंद्र मान? जो मुंबई हमले के मामलों की कोर्ट में करेंगे पैरवी

Tahawwur Rana: आज यानी गुरुवार को मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को NIA की विशेष टीम अमेरिका से मुंबई लेकर आ जाएगी। आज महावीर जयंती की छुट्टी होने के नाते एनआईए की टीम उसे ऑनलाइन पेशी के लिए जज के आवास पर ले जा सकती है।;

Update:2025-04-10 12:08 IST
Tahawwur Rana

Tahawwur Rana

  • whatsapp icon

Tahawwur Rana: मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा आज भारत आ जायेगा। जिसे एनआईए के विशेष सुरक्षा के साथ भारत लाया जा रहा है। तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले कल यानी बुधवार को गृह मंत्रालय ने देर रात राजपत्र अधिसूचना जारी कर NIA के एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक रूप में नियुक्ति किया। इस अधिसूचन के हिसाब से आपको बता दें कि अब नरेंद्र मान आने वाले तीन सालों के लिए मुंबई हमले से जुड़े केस में दिल्ली स्थित एनआईए की विशेष अदालतों और हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में क्या कहा गया

कल देर रात गृहमंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, “"राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 (2008 का 34) की धारा 15 की उपधारा (1) तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) की धारा 18 की उपधारा (8) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार अधिवक्ता नरेंद्र मान को एनआईए केस RC-04/2009/NIA/DLI की सुनवाई और अन्य संबंधित मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करती है।” यह अधिसूचना कल से आगे आने वाले तीन सालो के लिए लागू रहेगी।

कौन है नरेंद्र मान

नरेंद्र मान ने एक सरकारी वकील है जिन्होंने कई बड़े बड़े मामलों में पैरवी की है। उन्होंने साल 2018 में कर्मचारी पेपर लीक मामले में केस लड़ा था। उनके अच्छे ट्रैक रिकार्ड्स को देखते हुए केंद्र की तरफ से उन्हें तहव्वुर राणा मामले में सरकारी वकील नियुक्त किया गया है।


Tags:    

Similar News