नई दिल्ली : मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर चर्चा में आए, बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा कांग्रेस समर्थित एक एनजीओ लोकशाही बचाओ आंदोलन के बुलावे पर गुजरात जाने वाले हैं। गुजरात में इस समय विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पूर्व वित्त मंत्री 14 नवंबर से तीन दिन के अपने दौरे में निश्चित ही मोदी सरकार पर जोरदार हमला करेंगे।
सिन्हा अहमदाबाद, राजकोट और सूरत में कारोबारियों को संबोधित करेंगे।
अपने संबोधन में पूर्व वित्त मंत्री नोटबंदी और जीएसटी के बुरे परिणामों पर चर्चा करने वाले हैं। जिन्हें केंद्र सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धी बताती रही है
ये भी देखें: यशवंत बोले- जिस दिन BJP से निकाला जाएगा, वह सबसे खुशी का दिन होगा
पिछले कुछ समय से सिन्हा ने केंद्र और वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपने निशाने पर लिया हुआ है। उनके मुताबिक बीजेपी में कई नेता नोटबंदी और जीएसटी के बुरे परिणामों के बारे में अच्छे से जानते हैं लेकिन डर के कारण कुछ बोल नहीं रहे।