PBKS vs RCB: पंजाब ने बेंगलुरु को 34 रनों से हराया, हरप्रीत बरार रहे जीत के हीरो

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 26 वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-30 19:42 IST

मैच के दौरान हरप्रीत बरार (फोटो: ट्विटर)

अहमदाबादआईपीएल 2021 (IPL 2021) का 26 वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34 रनों से हरा दिया।

आईपीएल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना पाई। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। मैच के बाद प्वाइंट टेबल में आरसीबी तीसरे नंबर पर और पंजाब की टीम 5वें नंबर पर है।

पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने गेंद और बल्ला, दोनों से दम दिखाया। पहले उन्होंने 17 गेंदों में 25 रन बनाए, इसके बाद 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए। रिली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट झटका।

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 91 रन बनाए। राहुल और क्रिस गेल ने 80 रन की साझेदारी की, लेकिन इनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाए। सातवें नंबर पर उतरे हरप्रीत बरार की इन दोनों के अलावा दोहरे अंक तक पहुंच पाये।

बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने 35, हर्षल पटेल और रजत पाटीदार ने 31-31 रन बनाए। काइल जैमीसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

PBSK: केएल राहुल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़।
RCB: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।


Tags:    

Similar News