DC VS RR Match Highlights: पंत ब्रिगेड ने राजस्थान को 33 रनों से हराया, अंकतालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
IPL 2021 DC VS RR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण में आईपीएल का आज का मैच (IPL Aaj Ka Match) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच यूएई (UAE) के अबूधाबी (Abu Dhabi) में शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। आज आईपीएल मैच के लाइव स्कोर और पल पल का अपडेट जानने के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहे।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइिंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइिंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन सैमसन की यह पारी राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत नहीं दिला सकी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत से साथ ही आईपीएल 2021 में अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
राजस्थान रॉयल्स का 6वां विकेट गिरा। राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट पर 100 रन है। राजस्थान रॉयल्स स्कोर 18 ओवर में 100-6 रन है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल्स के फैंस की उम्मीदे कायम रखी है। संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की पारी को संभालते हुए अब आक्रामक रुख अपनाया है। संजू सैमसन 36 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स को अभी मैच जीतने के लिए 27 बॉलों पर 68 रनों की जरूरत है। वहीं दूसरे छोर पर राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15.3 ओवर में पांच विकेट पर 87 रन है। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15.3 ओवर में 87-5 रन है।
राजस्थान रॉयल्स को लगातार दो झटके लगे हैं। रियान पराग 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रियान पराग को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में 59 रन बना लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13 ओवर में 59-5 रन है।
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा। महिपाल लोमरोर 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं। महिपाल लोमरोर को कगिसो रबाडा ने आवेश खान के हाथों कैच कराकर आउट किया। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर चार विकेट पर 11 ओवर में 48-4 रन है।
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा। राजस्थान रॉयल्स के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। डेविड मिलर को रविंद्रचंद्र अश्विन ने विकेट के पीछे पंत के हाथों स्टंप कराकर आउट किया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5.4 ओवर में तीन विकेट पर 20 रन है। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5.4 ओवर में 20-3 रन है
राजस्थान रॉयल्स के लगातार दो विकेट गिरे। लियम लिविंगस्टोन के आउट होने के तुरंत बाद ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी 5 रन बनाकर आउट हो गए है। यशस्वी जायसवाल को नॉर्किया ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 11 रन है। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 ओवर में 11-2 रन है।
राजस्थान रॉयल को पहला झटका लगा। लियम लिविंगस्टोन महज 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लियम लिविंगस्टोन को आवेश खान ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन है।
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया है। दिल्ली का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन। दिल्ली कैटिपल्स का स्कोर 20 ओवर में 155-6 रन है।
दिल्ली कैपिटल्स का एक और विकेट गिरा। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अक्षर पटेल को चेतन सकारिया ने मिलर के हाथों कैच कराकर आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन है। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18.3 ओवर 143-6 रन है।