IPL 2021 Final Highlights: माही एंड कंपनी ने फिर रचा इतिहास, चौथी बार CSK बना चैंपियन, KKR को 27 रनों से हराया

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-15 19:30 IST
Live Updates - Page 2
2021-10-15 16:34 GMT

केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने की अच्छी शुरुआत

केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले (यानि पहले ओवर में) बेहतरीन शुरुआत की है। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेले रहे हैं।केकेआर का स्कोर 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56-0 रन है। 

2021-10-15 15:53 GMT

CSK ने केकेआर को 193 रनों का लक्ष्य दिया

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 86 रन बनाए। फाफ डू प्लेसिस मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए। वहीं मोईन अली 37 रनों की नाबाद पारी खेली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 192-3 रन बनाए। जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2021 का खिताब जीतने के लिए 193 रन बनाने होंगे। 


2021-10-15 15:36 GMT

चेन्नई बड़े स्कोर की ओर अग्रसर

चेन्नई सुपर के बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 54 गेंदों पर 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर मोईन अली 13 गेंदो पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर में दो विकेट पर 172-2 रन है। 

2021-10-15 15:09 GMT

CSK का दूसरा विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है रॉबिन उथप्पा 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रॉबिन को सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखाई। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13.3 ओवर में दो विकेट पर 124 रन है। 


2021-10-15 14:58 GMT

फाफ डू प्लेसिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। फाफ डू प्लेसिस मात्र 37 गेंदों पर 55 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी छोर पर रॉबिन उथप्पा 14 रन बनाकर खेले रह हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 104-1 रन है।  

2021-10-15 14:47 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला झटका लगा

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा। ऋतुराज गायकवाड़ को 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को सुनील नरेन ने शिवम मावी के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरे छोर पर फाफ डू प्लेसिस 30 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 80-1 रन है। 


2021-10-15 14:26 GMT

चेन्नई ने सलामी बल्लेबाजों ने की आक्रामक शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों ने चेन्नई को शानदार शुरूआत की है। ऋतुराज गायकवाड़ 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर फाफ डू प्लेसिस 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 ओवर में 42-0 रन हैं.

Tags:    

Similar News