IPL 2021 Final Highlights: माही एंड कंपनी ने फिर रचा इतिहास, चौथी बार CSK बना चैंपियन, KKR को 27 रनों से हराया
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।;
IPL 2021 Final CSK VS KKR: इंडियंन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है। आज का आईपीएल फाइनल मैच (Aaj Ka IPL Final Match) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच युएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। आईपीएल 2021 का फाइनल मैच हर पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.com के साथ जुड़े रहे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइिंग इलेवन (CSK Playing 11)
केकेआर की प्लेइिंग इलेवन (KKR Playing 11)
IPL 2021,ipl 2021 live, ipl 2021 live match, ipl 2021 final match,ipl 2021 final match stadium, ipl 2021 final live score, ipl final live score 2021 ,csk vs kkr final 2021,csk vs kkr final 2021 playing 11, csk vs kkr final 2021 playing 11 today, csk vs kkr final 2021 playing 11 today match, csk vs kkr final 2021 playing 11 today match, csk vs kkr final 2021 playing 11 today match live, csk vs kkr final 2021 playing 11 today match live score, csk vs kkr final match 2021 pitch report, csk vs kkr final match live score, csk vs kkr final match latest live score, csk vs kkr final match latest live score 2021 today
चेन्नई सुपर किंग्स ने केकआर को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया। चेन्नई ने केकेआर को 20 ओवरों में मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 165 रन ही बना पाई। और चेन्नई ने आईपीएल 2021 के कब्जा किया।
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केकेआर का 8वां विकेट गिरा। इयोन मॉर्गन को जोश हेजलवुड ने दीपक चहर के हाथों कैच कराकर आउट किया। केकेआर का स्कोर 17 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 127-7 रन है।
केकेआर का सातवां विकेट गिरा। राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। केकेआर का स्कोर 16 ओवर में सात विकेट पर 125-7 रन है।
केकेआर के लगातार दो विकेट गिरे। दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन बिना खाता खोले आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। केकेआर का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 120-6 रन है।
केकेआर का चौथा विकेट गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 51 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल को दीपक चहर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। केकेआर का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 117-4 रन है।
कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। शुभमन गिल 42 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर का स्कोर 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 108-3 रन है।
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा। सुनील नरेन 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सुनील नरेन को जोश हेजलवुड ने जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया। केकेआर का स्कोर 13 ओवर में तीन विकेट पर 108-3 रन है।
केकेआर का दूसरा विकेट गिरा। नितीश राणा बिना खाता खोले आउट। नितीश राणा को शार्दुल ठाकुर ने फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरे छोर पर शुभमन गिल 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर का स्कोर 11.3 ओवर में दो विकेट पर 97-2 रन है।
केकेआर का पहला विकेट गिरा। वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर को शार्दुल ठाकुर ने जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया। केकेआर का स्कोर 10.5 ओवर में एक विकेट पर 93-1 रन है।
केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर शुभमन गिल 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर का स्कोर 10.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 91-0 रन है।