DC vs SRH Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने SRH को 8 विकेट से दी मात, गब्बर पंत-श्रेयस ने रहा अहम योगदान
DC vs SRH Highlights: IPL 2021 का 34वां मैच का मुकाबला शुरू हो गया है। केन विलियमसन ने टॉस जीता है और ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज का IPL मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए जुड़े रहे NewsTrack के साथ...;
DC vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का आज (22 सितंबर) 34वां मैच हो रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी (Rishabh Pant) गई है, वही SRH की बागडोर केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथ में दी गई है। फिलहाल केन विलियमसन ने टॉस जीता है और सनराइजर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज का आईपीएल मैच का लाइव स्कोर (Aaj ka IPL Match ka Live Score) और पल-पल की खबर जानने के लिए जुड़े रहे NewsTrack के साथ...
IPL 2021 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी 7वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
SRH के इन खिलाड़ियों ने खेली अच्छी पारी
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से अब्दुल समद और राशिद खान ने शानदार पारी खेली। राशिद खान ने नॉटआउट होते हुए 22 रन बनाए, वहीं समद ने 21 बॉल पर 28 बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा साहा ने भी टीम के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 17 गेंदों में 18 रन बनाएं।
DC ने जीता IPL 2021 का 33वां मैच
SRH के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 135 रन बनाने में कामयाब रही है। DC ने SRH को 8 विकेट से हराया है। श्रेयस ने अपना बल्ला घुमाकर छक्का लगाकर अपने टीम को जीत दिलाी है। इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2021 का 33वां मैच दिल्ली कैपिटल्स के नाम किया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवर में 126 रन पूरे कर लिए है। अब DC को यह मैच जीतने के लिए 18 बॉल पर 9 रन बनाने की जरूरत है।
स्कोर: 126/2
पंत-श्रेयस के हाथ में DC की कमान
दिल्ली कैपिटल्स की कमान अब ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के हाथों में है। दोनों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए टीम को 99 रन तक पहुंचाया है।
DC स्कोर: 99/2
श्रेयस अय्यर के 4000 टी20 रन पूरे
दिल्ली कैपिटल्स के धांसू बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए आज का दिन बेहद खास है। उन्हें अपने 4000 टी20 रन पूरे कर लिए हैं।
दिल्ली जीत सकता है यह मैच!
दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की ओर बढ़ती जा रही है। हालांकि टीम ने अपने 2 अहम विकेट गवां दिए है। दो विकेट गवाने के बावजूद यह मैच DC की ओर ज्यादा झुकता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने 13 ओवर में 85 रन बना चुकी है। यह मैच जीतने के लिए उन्हें 42 गेंदों में 50 बनाने होंगे।
DC का गिरा दूसरा विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के 'गब्बर' अर्धशतक बनाने से चूक गए। राशिद खान ने उन्हें 42 रन पर रोकते हुए आउट किया है। इस मैच में धवन ने 37 बॉल में 42 रनों की पारी खेली है।
श्रेयस ने अपना बल्ला घुमाते हुए एक जोरदार छक्का जड़ा है। इस शानदार शॉट के बाद DC 8.4 ओवर में 59 रन बना पाई है।
IPL 2021 में गब्बर ने पूरे किए 400 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने 9 ओवर में 60 रन पूर कर लिए है। इस मुकाबले में DC के गब्बर मैदान में डटे हुए हैं। गब्बर ने इस सीजन का 400 रन पूरा कर लिया है।