DC vs SRH Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने SRH को 8 विकेट से दी मात, गब्बर पंत-श्रेयस ने रहा अहम योगदान
DC का अर्धशतक पूरा
दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 ओवर खेल चुकी है। DC ने 8 ओवर में 1 विकेट गंवाते हुए रन पूरे किए हैं।
पावर प्ले खत्म
DC vs SRH का पावरप्ले खत्म हो गया है। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर कुछ इस तरह है...
DC स्कोर: 39/1
मैदान में टिके धवन-श्रेयस
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखर धवन और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिखर धवन ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए है, वहीं श्रेयस अय्यर ने 9 गेंद पर 6 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
DC का पहला विकेट गिरा
DC के धांसू बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए और खलील अहमद के गेंद आउट हो गए। पृथ्वी शॉ शॉट लेने के चक्कर में केन विलियमसन के हाथ में गेंद दे बैठते हैं।
राशिद-अब्दुल सामद ने खेली अच्छी पारी
DC vs SRH मैच में हैदराबाद की ओर से अब्दुल सामद और राशिद खान ने अच्छी बल्लेबाजी की। अब्दुल सामद ने 21 गेंद में 28 रन बनाए, वहीं राशिद खान नॉटआउट होते हुए 19 बॉल पर 22 रन बनाने में कामयाब रहें।
DC को मिला 135 रनों का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया है। DC ने SRH के 9 विकेट चटकाते हुए उन्हें 135 रन पर ही रोक दिया है। अब दिल्ली कैपिटल्स को यह मैच जीतने के लिए 135 रन बनाने होंगे।
SRH का 7वां विकेट गिरा
DC ने SRH का 7वां विकेट लिया है। कगिसो रबाडा ने अब्दुल समद का विकेट लिया है। समद ने 21 बॉल पर 28 रन बनाकर आउट हुए है। अब्दुल समद के भुनेश्वर कुमार मैदान में उतरे हैं।
SRH का 18 ओवर पूरा हो चुका है और 18 ओवर में SRH 111 रन बना पाया है। वहीं हैदराबाद की ओर से स्ट्राइक पर अब्दुल समदी और राशिद खान बने हुए है।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार चुकी है। SRH ने अपना 6 विकेट गंवाते हुए 17 ओवर में 107 रन बनाने में कामयाब हुआ है।
SRH ने गंवाया अपना 6वां विकेट
अक्षर पटेल ने जेसन होल्डर का कैच पकड़ते हुए उन्हें मैदान से बाहर कर लिया है।
SRH स्कोर: 90/6