CISF BHARTI 2025: CISF में जारी हुई भर्तियां, जानें जरूरी प्रक्रिया

Cisf Bharti : CISF के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी क़ी गयी हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;

Update:2025-02-05 11:40 IST

Cisf recruitment 2025:सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) द्वारा कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो गयी है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स हैं वे CISF की अधिकृत वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन क़ी अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

कौन कर सकता है अप्लाई 

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों हेतु जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी जरूरी है। अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले अधिकृत पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करना होगा।

इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें।

अब NEW REGISTRATION पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।

ये है आवेदन शुल्क 

अभ्यर्थी जो कि जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग से संबंधित हैं  उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। ।

आवेदन प्रक्रिया 

CISF ने कॉन्स्टेबल/फायरमैन भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर 2024 तक चलेगी. सुरक्षा बल की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीआईएसएफ द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 1130 पदों को भरा जाएगा. अनारक्षित वर्ग के लिए 466 पद रखे गए हैं. वहीं, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 236 पद आरक्षित हैं.

Tags:    

Similar News