UCO BANK BHARTI : UCO बैंक के लिए निकली भर्तियां, देखें जरूरी प्रक्रिया क्या है
UCO BANK 2025: UCO बैंक के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;
Uco Bank Vacancy : यूको बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं उन्हें बैंक की ओर से आज, 05 फरवरी, 2025 को एलबीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी । आवेदन करने के इंट्रेस्टेड जो भी कैंडिडेट्स हैं उन्हें अधिकृत वेबसाइट ucobank.com से अप्लाई कर सकते हैं
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य तौर पर जरूरी है । राज्य की रिक्ति के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई है। साथ ही, अभ्यर्थियों को, उस राज्य की स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना और बोलना) होना चाहिए, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हों। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 250 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ऐसे भरें आवेदन पत्र
सर्वप्रथम जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.ucobank.com पर जाना होगा। इसके बाद, लोक बैंक अधिकारी (एलबीओ) 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु इस लिंक पर क्लिक करना जरूरी है । यहां, स्वयं को रजिस्टर्ड करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें। फॉर्म भरें और भुगतान करें। सबमिट" पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें I यूको बैंक की ओर से एलबीओ के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी, 2025 को हुई थी, जो कि आज समाप्त हो रही है। ज्यादा डिटेल के लिए अभ्यर्थी पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।
योग्यता
जो भी अभ्यर्थी, इस राज्य के लिए आवेदन करेगा, उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा आनी जरूरी है । आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।