JSSC PGT Recruitment 2022: इस राज्य में निकली टीचर के पदों पर बंपर भर्ती

JSSC PGT Recruitment 2022: आवेदन करने की प्रक्रिया 08 सितंबर 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अकटूबर 2022 है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-09-09 18:35 IST

JSSC PGT Recruitment 2022 apply from 8 sep (Social Media)

Click the Play button to listen to article

JSSC PGT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का क्रेज युवाओं में बरकरार हैं। जहां एक अदद युवा सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, अगर आप भी उन्हीं युवाओं में से हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हाँ, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3120 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 08 सितंबर 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अकटूबर 2022 है।

इसमें 2855 पद नियमित और 265 पद बैकलॉग के शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 08.09.2022

आवेदन की अंतिम तिथि - 07.10.2022

आवेदन में सुधार करने की तिथि – 13 से 15 अक्टूबर, 2022

Jharkhand PGT Teacher Vacancy: वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

कुल पद 3120

नियमित पद 2855

बैकलॉग पद 265

JSSC PGT Eligibility Criteria: पात्रता मापदंड 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

टीजीटी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होने के साथ ही बीएड या बीएलईएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ में झारखंड टीईटी या सीटीईटी परीक्षा पास होना चाहिए। पीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age limit)

उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Jharkhand PGT Teacher Salary: वेतन 

चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रति माह (47,600 से 1,51,100) तक मिलेगा।

JSSC TGT Application fee: आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100रू और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

How to Apply JSSC PGT TGT Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवश्यक डिटेल भरे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे और सबमिट पर क्लिक करें।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ऐसे ही अन्य खबरों के लिए इसे Newstrack Job क्लिक करें।

Tags:    

Similar News