Bank of Baroda Bharti: बैंक ऑफ़ बड़ोदा में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

Bank Of Baroda Bharti : बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा कई पदों पर भर्ती जारी की गयी है अभ्यर्थी समस्त डिटेल आवेदन के पूर्व जान लें;

Update:2025-01-25 21:44 IST

Bank Of Baroda Vacancy: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 1200 से अधिक पदों पर नौकरी की अधिसूचना जारी की गयी है। इन पदों पर ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सिविल इंजीनियर, टेक्निकल मैनेजर इंजीनियर, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सहित कई भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं ।जो अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड है वे अधिकृत वेबसाइट www.bankofbaroda.in से अप्लाई कर सकते हैं।

पंजीकरण है जरूरी 

रजिस्ट्रेशन शुल्क की प्रक्रिया भी इसी तिथि को पूरी कर ली जाएगी । बिना शुल्क जमा किए गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं होंगे । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थियों को आधिकारिक सूचना की जांच करनी चाहिए।

इन पदों के लिए जारी हैं भर्तियां

ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सिविल इंजीनियर, टेक्निकल मैनेजर इंजीनियर, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, मैनेजेर- सेल्स, डेवलपेर इंजीनियर, एआई स्पेशलिस्ट, सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट ये सभी पद शामिल हैं.

ऐसे करे अप्लाई 

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाना होगा। अब, “करियर” टैब पर क्लिक करें और यहां Specialist Office भर्ती 2025 के लिए लिंक का चयन करें। अगर, आप एक नए यूजर हैं, तो नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी बेसिक डिटेल्स एंटर करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और सटीक व्यक्तिगत, शैक्षिक और विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म का सबमिट कर दें। 

बैंक ऑफ़ बड़ोदा के संदर्भ में जानें 

बैंक ऑफ बड़ौदा ( बीओबी या बीओबी ) एक भारतीय सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय वडोदरा , गुजरात में है। यह भारतीय स्टेट बैंक के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। 2023 के आंकड़ों के आधार पर, यह फोर्ब्स ग्लोबल 2000 सूची में 586 वें स्थान पर है।

Tags:    

Similar News