PGCIL EXAM: पावरग्रिड में विभिन्न भर्तियों के लिए करें आवेदन, क्या है आवेदन शुल्क
पावरग्रिड में भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वे अमिवार्य योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं;
PGCIL Exam: पावरग्रिड (PGCIL) में अप्लाई करने के लिए मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं । इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा में शामिल होना जरुरी नही है
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को powergrid.in पर विजिट करना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तय की गई है, यदि इंट्रेस्टेड हैं तो अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
ये है जरुरी योग्यता
कैंडिडेट्स बी.ई/बी.टेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) इलेक्ट्रिकल में डिग्री ले सकते हैं इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना जरुरी है
B.E/B.Tech आयु सीमा
प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए पदानुसार अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। हालांकि, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा 39 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के जो भी कैंडिडेट्स हैं उन्हें आयु सीमा में रियायत का प्रावधान प्रदान किया गया है
ये है वेतन सीमा
चयनित कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 60,000 रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा । अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी। पावरग्रिड (PGCIL) में अप्लाई करने के लिए पावरग्रिड में मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं । परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा में शामिल होना जरुरी नही है.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।