Abroad Job: UP के युवाओं को विदेश में नौकरी करने का सुनहरा अवसर,1.17 लाख से लेकर 2.25 लाख रुपए तक होगी सैलरी
Abroad Job: अगर आप भी विदेश में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है क्योंकि जर्मनी, जापान और इज़राइल जैसे देशों में 7,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है।;
Abroad Job (Image Credit-Social Media)
Abroad Job: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। दरअसल जर्मनी जापान और इसराइल जैसे देशों में 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। साथ ही आपको बता दे इसमें आपको 1.17 लाख से लेकर 2.25 लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी इन देशों में नौकरी के इच्छुक हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन भर कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे आप इसमें आवेदन कर सकते हैं और आयु सीमा व योग्यता क्या होनी चाहिए।
UP के युवाओं को विदेश में नौकरी करने का सुनेहरा मौका
विदेश में नौकरी करना कई लोगों का सपना होता है और ऐसे में अगर आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाए तो कहना ही क्या। ऐसे में अगर आप भी विदेश में काम करने की सोच रहे हैं और आपका भी सपना है विदेश में नौकरी करके अच्छी खासी सैलरी पाना तो आपके लिए अब दिल्ली दूर नहीं है। दरअसल 7000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली है। यह मौका उत्तर प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं को मिल रहा है उन्हें पद के अनुसार अच्छी सैलरी भी ऑफर हो रही है। वहीँ आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जर्मनी और जापान जैसे देशों में नौकरी के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ.दिनकर कुमार ने बताया कि अगर आप भी विदेशों में नौकरी पाने के इच्छुक हैं और उम्मीदवार जर्मनी जापान और इसराइल जैसे देशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह नौकरियां आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ आपके करियर को एक नई उड़ान भी देंगीं।
इन देशों में इन पदों पर निकाली हैं नौकरियां
जर्मनी में नर्स के पदों पर 1000 और असिस्टेंट नर्स के पद के लिए 150 नौकरियां निकाली गई है। वहीँ इजराइल में गृह आधारित देखभाल (Home Based Caregiver) के लिए 5000 पदों पर नौकरियां आईं हैं। जापान में देखभालकर्ता (Caregiver) के 50 पदों पर नौकरियां है। इस संबंध में और जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
https://rojgaarsangam.up.gov.in/JobSearch.aspx?jobType=Overseas
अनुभव और आयु सीमा
अगर आपको विदेश में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित नौकरी करनी है तो इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गईं हैं। दरअसल जर्मनी में नर्सिंग, मरीजों की देखभाल और केयरटेकर जैसे पदों के लिए 24 से 40 साल की उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको ध्यान रखना होगा कि आपके पास काम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। जापान में 20 से 27 साल के युवा जिनके पास 3 महीने से ज्यादा का एक्सपीरियंस है वह देखभालकर्ता (Caregiver) और केयरटेकर जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीँ इजराइल में 25 से 45 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
पद और स्थान के अनुसार आपको अलग-अलग देश अलग-अलग तरीके की सैलरी ऑफर कर रहा है। जर्मनी में 1000 पदों के लिए भर्तियां होंगी और अगर आप इसमें चुने गए तो आपके करीब 2,25,000 रूपए प्रति माह का वेतन मिलेगा। वहीं जापान में चयनित लोगों को 1,17,000 रूपए प्रति माह की सैलरी दी जाएगी। इजराइल में 5000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए सैलरी लगभग 1,30,000 रुपए प्रतिमाह होगी।
आवेदन कैसे करें
अगर आप विदेश में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपको यह फायदा जल्द से जल्द उठाने के लिए आवेदन करना होगा। ऐसे में इस शानदार मौके का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं अगर आप इस रजिस्ट्रेशन से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं तो जिला सेवायोजन कार्यालय पयागपुर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। जहां आपको इस आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।