GDS Bharti: भारतीय डाक विभाग द्वारा GDS भर्ती के लिए अधिसूचना हुई जारी, जानें क्या है योग्यता
भारतीय डाक सेवा विभाग द्वारा GDS भर्ती हेतु आवेदन प्रकाशित किया गया है;

GDS Bharti: भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के लिए लिंक सक्रिय कर दिया गया है। इंडिया पोस्ट द्वारा 21,413 पदों पर रिक्तियां की जाएगी। इंडिया पोस्ट की नौकरी के लिए अधिसूचना 10 फरवरी 2025 को प्रकाशित की गई थीI 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है I
जीडीएस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया के लिए मेरिट सूची पर आधारित होगी, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण की जांच होगी। 10वीं कक्षा में प्राप्ताँक के आधार पर सूची तैयार की जाती है I जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ अभ्यर्थी को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। 12वीं, स्नातक आदि का चयन प्रक्रिया में कोई प्रभाव नहीं होता।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
10वीं की मार्कशीट (अंक पत्र और प्रमाण पत्र)
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS) यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र
फोटो और हस्ताक्षर
आधार कार्ड (ID प्रूफ)
PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
मेडिकल परीक्षण के लिए जरुरी मानक
कैंडिडेट्स को सरकारी अस्पताल से मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। यदि कोई कैंडिडेट्स चिकित्सकीय रूप से अयोग्य है, तो चयन किया जा सकता है
अंतिम नियुक्ति
मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अंतिम नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । कैंडिडेट को प्रशिक्षण (Training) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद डाक विभाग में अधिकृत तौर से नियुक्ति दी जाएगीI
आवेदन की स्थिति कैसे जांचें?
जिन भी कैंडिडेट्स ने भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वे निम्नवत प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं
सर्वप्रथम भारतीय डाक की अधिकृत वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें ।
Apply Online" विकल्प पर जाएं , यहां "आवेदन स्थिति"पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करें। डिटेल भरने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें