PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 1000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, निःशुल्क हो रहे आवेदन

PGCIL RECRUITMENT 2024: पावरग्रिड कॉरपोरेशन में आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का ये एक शानदार मौका है। इस भर्ती पर 20 अगस्त से अप्रेंटिस आवेदन शुरू हो चुके हैं।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-22 12:20 GMT

PGCIL RECRUITMENT 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) द्वारा ट्रेड अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्तियों की अधिसूचना प्रकाशित की गयी है। नोटिस के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो 8 सितम्बर 2024 तक संचालित रहेगीI जो कैंडिडेट इन पदों के लिए मांगी गयी निर्धारित योग्यता रखते हैं वे www.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के माध्यम से ट्रेड अप्रेंटिस के 1027 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

उम्र सीमा

इस अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा पद के अनुसार निर्धारित की गयी है इसके लिए कैंडिडेट्स आवेदन करने के पहले अधिसूचन देख लें ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके I

आवेदन शुल्क

PGCIL अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना है ये वैकेंसी पूरी तरह से निःशुल्क आवेदन प्रक्रिया के तहत ही भरी जायेंगी I जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं I

चयन प्रक्रिया

PGCIL अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में चिह्नित किये गए कैंडिडेट्स को दतावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी दोनों ही स्तर पर खरा उतरने के बाद फाइनल तौर पर सिलेक्शन होगाI

जरुरी योग्यता

अभ्यर्थी को पदानुसार संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग/ एमबीए (एचआर)/ पीजी डिप्लोमा/ MSW/ बैचलर डिग्री इन मास कम्युनिकेशन/ लॉ में बैचलर डिग्री आदि किया हो। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विवरण देखने के बाद ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं I

इन जगहों पर होगी नियुक्ति

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक महारात्न कंपनी है। इस भर्ती के तहत PGCIL के गुरुग्राम, फरीदाबाद, जम्मू, लखनऊ, पटना, बैंगलोर समेत विभिन्न कार्यालयों में अप्रेंटिस पदों पर कैंडिड्ट्स का चयन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News