Kumbh 2025 : महाकुंभ के लिए सीएम योगी का प्यार, गूगल से करार और करोड़ों का उपहार!
Kumbh 2025 : एक तरफ जहां योगी सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी थैला और थाली अभियान की शुरुआत कर दी है।
Kumbh 2025 : महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए एक तरफ जहां योगी सरकार ने गूगल से करार किया है तो वहीं बुधवार यानि 27 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 238 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
महाकुंभ के लिए गूगल से करार
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गूगल के साथ एमओयू का हस्तांतरण करेंगे। बता दें कि पहली बार गूगल अपने नेवीगेशन में महाकुंभ के लिए बनाए जा रहे अस्थायी शहर को शामिल करेगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। गूगल मैप की मदद से मेला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों, अखाड़ों और घाटों तक पहुंचने में नेवीगेशन सहायक की भूमिका अदा करेगा।
238 करोड़ का उपहार
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 238 करोड़ से अधिक की अलग अलग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जहां महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले कई उपकरणों की सौगात मिलेगी साथ ही नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण भी होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाईकर्मियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी करेंगे। 20 हज़ार सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म और नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही 15 हजार कर्मियों को 5 से अधिक योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
सीएम योगी करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे साथ ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे। अगले माह होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दृष्टिगत संगम नोज पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।
आपको बता दें कि प्रयागराज में अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जोर-शोर से तैयारी कर रही है।
महाकुंभ में आरएसएस का थैला और थाली अभियान
एक तरफ जहां योगी सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी थैला और थाली अभियान की शुरुआत कर दी है। महाकुंभ को पॉलिथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा घर-घर से थैला और थाली का संग्रह किया जा रहा है, जिसे कुंभ में निशुल्क वितरित किया जाएगा।