VVIP के सत्कार में 42 लाख खर्च हुए कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में

Update:2018-08-09 18:00 IST
VVIP के सत्कार में 42 लाख खर्च हुए कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में
  • whatsapp icon

नई दिल्ली : कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर के शपथ ग्रहण में आए राजनेताओं की आवभगत में सरकार ने 42 लाख रुपये खर्च किए।

कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह विपक्ष के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच बन गया था। इस समारोह में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा सहित कई राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम भी मौजूद थे। इनके साथ ही तेजस्वी यादव, रालोद प्रमुख अजित सिंह और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मंच पर नजर आए।

कौन-कौन हुआ शामिल, प्रति नेता कितना हुआ खर्च

अशोक गहलोत- 1,02,400 रुपये

हेमंत सोरेन- 38,400 रुपये

शरद पवार- 64,000 रुपये

असदुद्दीन ओवैसी- 38,400 रुपये

कमल हसन- 1,02,040 रुपये

अखिलेश यादव- 1,02,400 रुपये

मायावती- 1,41,443 रुपये

केरल के सीएम पिनराई विजयन- 1,02,400 रुपये

Tags:    

Similar News