PM मोदी की 5 देशों की यात्रा शुरू, पहले चरण में अफगानिस्तान पहुंचे

Update:2016-06-04 12:53 IST

हेरात :पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा के पहले चरण में अफगानिस्तान पहुंच गए हैं। मोदी यहां सबसे पहले हेरात पहुंचे जहां वो सलमा डैम के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की इस दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात होगी। हेरात से पीएम आगे की यात्रा के लिए कतर रवाना हो जाएंगे।

मित्रता का नया दौर

-पीएम मोदी हेरात में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ अफगानिस्तान-भारत मित्रता डैम का उद्घाटन करेंगे।

-इसे पहले सलमा डैम के नाम से जाना जाता था।

-भारत की सहायता से इसका पुनर्निर्माण किया गया है।

-पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारी मित्रता की प्रतीक है, जो क्षेत्र के लोगों में संपन्नता लाएगा।

5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी

-पीएम मोदी की 6 महीने में यह दूसरी अफगानिस्तान यात्रा है।

-पीएम मोदी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ क्षेत्रीय परिस्थितियों पर वार्ता करेंगे।

-इस यात्रा के दौरान भविष्य के लिए द्विपक्षीय सहयोग के एजेंडे तय होंगे।

-अफगानिस्तान से पीएम मोदी कतर, स्विट्जरलैंड, यूएस और मेक्सिको के लिए रवाना होंगे।

ऐतिहासिक संबंधों को मजबूती

-मोदी ने कहा कि वो कतर के अमीर के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि शेख तमीम से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं, जिनके पिछले वर्ष भारत का दौरे ने दोनों देशों के रिश्तों को नई गति दी।

-मोदी ने कहा कि उनकी कतर यात्रा से दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को ताकत मिलेगी।

-उद्यमियों से मुलाकात करेंगे और ऊर्जा, व्यापार और निवेश मजबूत करने पर बात होगी।

-कतर में लगभग 6 लाख 30 हजार भारतीय हैं, जिनमें अधिकांश मजदूर हैं। पीएम इनसे मुलाकात करेंगे।

व्यापारिक सहयोग पर बात

-5 जून को की शाम को वह स्विट्जरलैंड के जेनेवा पहुंचेगें।

-जेनेवा में राष्ट्रपति श्नीडर अम्मान से वार्ता बातचीत में द्विपक्षीय और बहुउद्देश्शीय सहयोग पर बात होगी।

-पीएम यहां व्यापारियों से मिलेंगे। आर्थिक और निवेशात्मक संबंधों पर बातचीत होगी।

-यहां पीएम सीईआरएन में कार्य कर रहे भारतीय विज्ञानियों से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने विश्वस्तरीय कार्य किए हैं।

ओबामा से अहम मुलाकात

-6 जून की शाम को वह वाशिंगटन डीसी पहुंचेगें। मोदी यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा के निमंत्रण पर अमेरिका गए हैं।

-7 तारीख को ओबामा से पीएम मोदी की मुलाकात होगी। इस दौरान विविध क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग पर बात होगी।

-पीएम मोदी ने यात्रा पर अनी रवानगी से पहले कहा कि मैं वहां 40 वें यूएस इंडिया बिजिनेस काउंसिल शिरकत को लेकर उत्साहित हूं।

-पीएम वहां बिजिनेस लीडर्स से मिलेंगे जिन्होंने पिछले दो वर्षों के दैरान भारत में विश्वास जताया है।

-पीएम वहां थिंक टैंक्स से मुलाकात करेंगे और इंडियन ऐंटीक्स को लेकर एक समारोह में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News