बैकफुट पर माया, बोलीं- धरने में असामाजिक तत्व थे, प्रदर्शन भी टाला

Update: 2016-07-23 18:07 GMT

लखनऊ/नई दिल्लीः अभद्र भाषा को लेकर जारी सियासत में दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह और उनकी सास तेतरा देवी की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती बैकफुट पर आती दिख रही हैं। मायावती का अब कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व बीएसपी के धरने में शायद आ गए थे और उन्होंने ही ऐसे नारे लगवाए।

इसके अलावा शनिवार को अचानक मायावती लखनऊ पहुंचीं और इसके बाद बीएसपी ने 25 जुलाई को होने वाले मंडल स्तरीय प्रदर्शन को टाल दिया। बता दें कि स्वाति और तेतरा देवी ने अपनी शिकायत में मायावती के साथ पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव मेवालाल और रामअचल राजभर के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें...नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठेंगी स्वाति, BSP में भी हलचल

मायावती ने क्या नई दलील दी?

-मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी किसी का अपमान नहीं करती।

-बीएसपी सुप्रीमो के मुताबिक उन्होंने किसी पुरुष या महिला का अपमान न करने की हिदायत दे रखी है।

-लखनऊ में बीएसपी के धरने में शायद कुछ असामाजिक तत्व शामिल हो गए थे, जिन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

पहले क्या बोली थीं मायावती?

-मायावती ने दयाशंकर की बेटी और बहन के बारे में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने वालों का पक्ष लिया था।

-शुक्रवार को मायावती ने कहा था कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया है कि दयाशंकर के घरवालों को सबक सिखाने के लिए ऐसे नारे लगाए गए।

-बता दें कि बीएसपी के धरने में 'दयाशंकर की बेटी पेश करो' और 'दयाशंकर की बहन पेश करो' के नारे लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें...VIDEO: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-नसीमुद्दीन पेश करें अपनी बहन बेटी

हो सकती है नसीमुद्दीन पर कार्रवाई

-सूत्रों के अनुसार बैकफुट पर आईं मायावती अब नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर कार्रवाई कर सकती हैं।

-बताया जा रहा कि काफी दिनों से मायावती, नसीमुद्दीन से खफा हैं।

-अब अभद्र भाषा मामले में नसीमुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई करने का मायावती पर खासा दबाव भी है।

यह भी पढ़ें...BSP का बेटी पेश करो नारा पहुंचा कोर्ट, थाने से तलब की गई रिपोर्ट

बीएसपी ने प्रदर्शन टाला

-बीएसपी ने पहले 25 जुलाई को यूपी के 17 मंडल मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

-मायावती के शनिवार को लखनऊ आने के बाद प्रदर्शन को टाल दिया गया।

-माया आज जोनल कोऑर्डिनेटरों से बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करेंगी।

फोटोः दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति (बाएं) और दाईं तरफ मायावती की फाइल फोटो

Tags:    

Similar News