कश्मीर: शोपियां में सेना के जवान की निर्मम हत्या, आतंकियों पर शक !

Update: 2017-11-25 08:27 GMT
कश्मीर: शोपियां में सेना के जवान की निर्मम हत्या, आतंकियों पर शक !

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में टेरिटोरियल आर्मी के जवान इरफ़ान डार की लाश मिलने से हडकंप मच गया है। 23 वर्षीय इरफ़ान छुट्टी पर था और शुक्रवार से गायब चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक इरफ़ान की आतंकवादियों ने अपरहण कर हत्या की है।

पुलिस ने बताया कि डार का मृत शरीर शोपियां ज़िला स्थित वुथमुल्ला गांव के कीगाम से मिला है। उन्हें स्थानीय निवासियों ने मृत शरीर पाये जाने की ख़बर दी थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, "23 वर्षीय सिपाही इरफान अहमद डार शोपियां जिले के सेनजेन गांव का निवासी था। वह सेना में बतौर सैनिक कार्यरत था। वह बांदीपोरा जिले में प्रादेशिक सेना इकाई में तैनात था।"

उन्होंने कहा, "वह 26 नवंबर तक अवकाश पर था। ऐसा लग रहा है कि अवकाश के दौरान आतंकवादियों ने उसे अगवा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"

डार के शव पर गोलियों के निशान थे। पुलिस ने शोपियां जिले के कीगम गांव से शनिवार सुबह शव बरामद किया।

इससे पहले इसी साल मई में सेना के लेफ्टीनेंट उमर को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गयी थी। 22 साल के उमर शोपियां में शादी समारोह में भाग लेने के लिए घर आये थे।

Tags:    

Similar News