बढ़ी रार: लालू बोले- तेजस्वी यादव अपने पद से नहीं देंगे इस्तीफा, नहीं हुई सोनिया से कोई बात
नई दिल्ली: नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर महागठबंधन में दरार और चौड़ी होती दिख रही है। ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी अब सीएम नीतीश कुमार के सामने नहीं झुकने का मन बना चुके हैं।
लालू यादव ने शुक्रवार (14 जुलाई) को साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। बता दें, कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लगातार तेजस्वी मामले पर सफाई देने की मांग कर रही है। जेडीयू ने साफ-साफ़ कहा है कि वह भ्रष्टाचार मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करने वाली है।
इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं है
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने साफ किया कि तेजस्वी के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता। लालू बोले, 'विधान मंडल दल ने निर्णय लिया था कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है।' लालू ने कहा, 'किसी के खिलाफ एफआईआर होना इस्तीफा का कारण नहीं होता है। हम अपनी तरफ से गठबंधन पर कोई आंच नहीं आने देंगे।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें सोनिया से बात पर और क्या बोले लालू ...
नहीं हुई सोनिया से बात
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बातचीत वाली खबरों पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि 'उनकी सोनिया गांधी से कोई बात नहीं हुई है।'
सारा खेल गठबंधन तोड़ने के लिए
लालू यादव ने कहा, कि 'दिनभर न्यूज चलाई गई कि सोनिया गांधी ने लालू और नीतीश कुमार से बात की। मैं इन खबरों का पुरजोर खंडन करता हूं।' लालू ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'आरजेडी, बीजेपी और आरएसएस को यहां पैर रखने के लिए जगह नहीं देगा। सारा खेल गठबंधन तोड़ने के लिए हो रहा है।'
�