BJP ने जारी किया पोस्टर, लिखा- खून से रंगी मथुरा सो रही सरकार

Update: 2016-06-15 06:39 GMT

वाराणसीः बीजेपी ने काशी में एक विवादित पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर द्वारा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में एक आदमी द्वारा दूसरे को गोली मारते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में दूसरी तरफ कमल का फूल बनाया गया है और स्लोगन ' खून से रंगी मथुरा सो रही सरकार लिखा है।

Tags:    

Similar News