वाराणसीः केंद्र सरकार अपनी दो साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए काशी में प्रदर्शनी करने जा रही है। 26 मई को दो साल पूरा होने पर काशी में नमामि गंगा के तत्वावधान में बीजेपी अस्सी घाट पर प्रदर्शनी की तैयारी में है।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय कार्यसमिति अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र?
-26 मई को बीजेपी सरकार के दो साल पूरे हो जाएंगे।
-इसके उपलक्ष में वाराणसी के अस्सी घाट पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
-इसमें केंद्र सरकार अपने सभी योजनाओं को जनहित लाभ के तहत प्रदर्शित करेगी।
ये भी पढ़ें...बच्चों ने बनाए पोस्टर, बताया बतौर स्मार्ट सिटी कैसा हो मोदी का काशी
-इस प्रदर्शनी में विभिन प्रकार के स्टाल लगे होंगे।
-इसमें सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का संपूर्ण विवरण दिया जाएगा।
-इन योजनाओं का लाभ कैसे एक आम आदमी ले सकता है।
-इन सभी बातों का ध्यान रखकर ये प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
-इसका लाभ सभी आम नागरिकों और अंतिम नागरिक को मिल सके।
ये भी पढ़ें...REALITY CHECK : मोदी सरकार के दो साल, काशी में क्या है गंगा का हाल
तैयार किए गए नृत्य-नाटिका के नए प्रारूप
-सरकार अपनी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए नृत्य-नाटिका का नया प्रारूप तैयार किया है।
-इससे एक आम व्यक्ति भी संगीत और नाटक के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ ले सकता है।
-दो साल की उपलब्धियों के साथ बीजेपी 25 योजनाओं और 100 से ज्यादा घोषणाओं को जनता के सामने रखेगी।
-इस प्रदर्शनी के माध्यम से बीजेपी 2017 विधानसभा चुनाव साधने की कोशिश कर रही है।
-मगर देखना ये होगा की क्या काशी की जनता इससे कोई सरोकार रखती है।
ये भी पढ़ें...काशी में बोले PM- नई ताकत पाने आता हूं यहां, गरीबों के लिए कर रहा काम
नीचे की स्लाइड में देंखे और भी फोटोज....
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]