VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवक को जानवरों की तरह पीटा

Update:2016-05-18 21:55 IST
VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवक को जानवरों की तरह पीटा
  • whatsapp icon

बिजनौर: बिजनौर पुलिस का एक बेरहम चेहरा सामने आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि कई पुलिस वाले एक शख्स को किस तरह बेरहमी से पीट रहे हैं। पिट रहा युवक छोड़ देने की लगातार गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। मामला मीडिया में आने के बाद जिले के कप्तान जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

Full View

क्या है मामला ?

-बिजनौर के चांदपुर थाना की घटना।

-पुलिस थाना में युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

-वीडियो में चार-पांच सिपाही एक शख्स को पकड़कर पीट रहे हैं।

-अभी ये पता नहीं चला है कि पिटने वाला शख्स आखिर कौन है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे कारनामे

-यूपी की पुलिस का ये कारनामा पहला नहीं है।

-बल्कि इससे पहले भी कई जिलों से इस तरह की खबरें देखने-सुनने को मिलती रही हैं।

-बावजूद इसके यूपी पुलिस के तौर-तरीकों में कोई सुधर नहीं आ रहा है।

क्या कहना है एसपी का ?

इस मामले में बिजनौर के एसपी उमेश श्रीवास्तव का कहना है कि यह वीडियो पुराना है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News