सवर्णों के दर पर जाएगी BSP, रैलियां कर गाली मामले में रखेगी पक्ष

Update: 2016-07-27 21:42 GMT

इलाहाबादः मायावती के खिलाफ अपशब्द कहने पर यूपी बीजेपी से निकाले गए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति के ताबड़तोड़ हमलों से बीएसपी परेशान दिख रही है। स्वाति की बेटी और ननद को जिस तरह बीएसपी के धरने में अपशब्द कहे गए और उस पर ठाकुरों और अन्य सवर्णों की नाराजगी भी लगातार सामने आ रही है। ऐसे में बीएसपी ने तय किया है कि वह यूपी में जगह-जगह सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय रैलियां करेगी और गाली कांड में सवर्णों के सामने अपना पक्ष रखेगी।

बीएसपी का इरादा है कि इन रैलियों के जरिए वह फिर सोशल इंजीनियरिंग का अपना फॉर्मूला सामने लाए। साथ ही वह सवर्णों को ये बताने की कोशिश भी करेगी कि स्वाति सिंह के हमलों के जरिए बीजेपी सवर्णों को बीएसपी से भटकाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि साल 2007 में सवर्णों को साथ लेकर ही बीएसपी ने यूपी में सरकार बनाई थी। इससे पहले दलितों को ही उसका वोट बैंक माना जाता था।

कहां-कहां होंगी रैलियां?

-बीएसपी नेता इंद्रजीत सरोज ने बताया कि यूपी में पार्टी चार रैलियां करेगी।

-21 अगस्त को आगरा, 28 अगस्त को आजमगढ़ में रैली होगी।

-4 सितंबर को इलाहाबाद और 11 सितंबर को सहारनपुर में भी रैली होगी।

क्षत्रिय महासभा बीजेपी के साथ

-मायावती पर स्वाति के हमलों के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अब बीजेपी के समर्थन में।

-महासभा के नेता कुंवर अभय गौतम के नेतृत्व में सदस्यों ने डीएम दफ्तर पर धरना दिया।

-क्षत्रिय महासभा ने नसीमुद्दीन समेत आरोपी बीएसपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है।

फाइल फोटोः स्वाति सिंह (बाएं) और मायावती (दाएं)

Tags:    

Similar News