CBSE में अगले सेशन से फिर होंगे 10वीं के बोर्ड एग्जाम,केंद्र सरकार का फैसला
जयपुरः केंद्र सरकार ने अगले सेशन यानी 2017-18 से सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए फिर से 10वीं बोर्ड एक्जाम कराने का फैसला किया है। एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को ये जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया कि पांचवीं और आठवीं में बोर्ड की परीक्षा कराने का फैसला राज्य सरकारें करेंगी।
जावड़ेकर ने क्या कहा?
जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाना चाहती है। उसका फोकस खास तौर पर सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा देना है। उन्होंने ये भी कहा कि 25 साल पहले राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा माना जाता था, लेकिन अब हालात काफी बदल चुके हैं। यहां के छात्र भी जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कर रहे हैं।
क्यों बंद की थी 10वीं बोर्ड परीक्षा?
बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2010 में 10वीं बोर्ड के एक्जाम को ऐच्छिक यानी मर्जी पर देने या न देने की सुविधा दी थी। बोर्ड एक्जाम न देने वालों को स्कूल ही ग्रेडिंग देते थे। सरकार का तर्क था कि ग्रेडिंग से छात्रों पर कम दबाव रहेगा। कपिल सिब्बल के यूपीए सरकार के एचआरडी मंत्री रहते ये व्यवस्था लागू हुई थी। उस वक्त से करीब 70 फीसदी छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं देते हैं।