बलरामपुर में बोले अखिलेश यादव- UP वाले हम अपनों को ही गोद लेंगे, बाहरी को नहीं
बलरामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के आगे के चरणों के लिए प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार (23 फरवरी) को उन्होंने बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।
इस रैली में अखिलेश ने जनता से अपने कामों के संबंध में खुलकर बात की और वोट मांगे। हालांकि उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी रही।
विकास पर पीएम से बात करने को तैयार
पीएम मोदी के गोद लिए जाने वाली बात पर अखिलेश बोले, 'यूपी हम अपनों को गोद लेगी। हम एक बार पीएम मोदी से बहस करना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि विकास के मुद्दे पर वो एक बार बहस करें।'
मजबूत दोस्ती के लिए कांग्रेस को दी सीटें
सीएम ने यूपी की जनता पर भरोसा जताते हुए आगे कहा, जनता सरकार बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, 'लोग पूछते हैं हमने कांग्रेस को सीटें क्यों दी? ऐसे लोगों को मैं जवाब देना चाहता हूं कि मजबूत दोस्ती के लिए हमने कांग्रेस को इतनी सीटें दी। कंजूस से दोस्ती नहीं करनी चाहिए।'
इतनी संख्या में पुलिस भर्ती कभी नहीं हुई
सीएम बोले, 'आजादी के बाद इतनी संख्या में पुलिस की भर्ती कभी नहीं हुई। हमारी सरकार ने बेहतर सुरक्षा और उत्कृष्ट शासन प्रणाली के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल में नियुक्ति की। डायल 100 के माध्यम से भी यूपी के लोगों को काफी मदद मिल रही है।'
अमेरिकी तर्ज पर शुरू किया डायल 100
उन्होंने कहा, मोदी को 100 नंबर के बारे में जानकारी नहीं है। हमने अमेरिका की तर्ज पर डायल 100 की शुरुआत की है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में यूपी पुलिस का व्यवहार और उनकी भाषा अच्छी रहेगी।