यूक्रेन से लाया गया प्रणव शांडिल्य का शव, अंतिम संस्कार से मां बेखबर

Update: 2016-04-15 13:00 GMT

मेरठ/मुज़फ्फरनगर : यूक्रेन में मारे गए भारतीय स्टूडेंट्स में मुजफ्फरनगर के प्रणव शांडिल्य का शव 15 अप्रैल को पहुंचा। दरअसल, बीते दिनों मुजफ्फरनगर के मेडिकल स्टूडेंट्स समेत 2 अन्य की यूक्रेन में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद परिजनों ने केंद्र सरकार से शव मंगाने की अपील की थी।

सभी पार्टी र्विधायक भी हुए शामिल

-शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

-इस बीच एसएसपी और डीएम सहित आला अधिकारी भी परिवार के घर मौजूद रहे।

-शव के घर पहुंचने की खबर मिलते ही सभी पार्टी के नेता और कई राज्यमंत्री पीड़ित के घर पहुंचे।

-प्रणव के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

-अंतिम संस्कार में सर्व समाज के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया ।

बीमार मां को नहीं दी जानकारी

-प्रणव की मां हार्ट की मरीज हैं।

-बेटे की मौत की खबर से उन्हें अब तक दूर रखा गया है।

पिता ने क्या कहा?

-प्रणव के पिता प्रमेश शर्मा ने बताया है की हमें उसके हत्या की जानकारी रविवार को मिली थी।

-उन्होंने कहा कि शव लाने की पहल हमने की थी और हमें केंद्र सरकार से काफी मदद मिली है।

-उसके पिता ने बताया की केंद्र सरकार और यूक्रेन में भारतीय दूतावास को लिखे गए प्रार्थना पत्र के बाद बेटे की लाश घर पहुंची है।

-भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने बताया है कि 2 महीने बाद प्रणव की एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी होने वाली थी।

-उसकी बड़ी बहन ने भी यूक्रेन से एमबीबीएस कर फिर एमडी किया।

Tags:    

Similar News